Best 51+Paheli in hindi-Paheliyan with answer [2024]

क्या आप “BEST Paheli in hindi with answers ” ढूंढ रहे है, तो यह पोस्ट खास आपके लिए है । 

आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए “Best paheli with answer in hindi” जिससे आपका मनोरंजन के साथ-साथ दिमाग की कसरत भी हो जाएगी। लेकिन उन पहेलियों को देखने से पहले हम यह जान लेते है की आप पहेलियों का इस्तेमाल किस रूप मे कर सकते है।

पहेलियाँ कई संस्कृतियों में मनोरंजन,शिक्षा और मानसिक विकास का एक लोकप्रिय माध्यम है, यहाँ नीचे हमने कुछ कारण बताये है की आखिर हम पहेलियों का इस्तेमाल क्यू करते हैं?

पहेलियाँ अक्सर मनोरंजन के रूप में उपयोग होती हैं। वे मस्तिष्क को चुनौती देती हैं और लोगों को खेलने वाले विचार में प्रवृत करती हैं। पहेली का समाधान करने का प्रयास करना मजेदार और पुरस्कृतिक हो सकता है, खासकर जब आप आखिरकार उत्तर ढूंढ लेते हैं।

पहेलियाँ महत्वपूर्ण विचार करने और समस्या के समाधान करने कौशल को प्रोत्साहित करती हैं। वे व्यक्तियों को रचनात्मक रूप से सोचने और सही उत्तर तक पहुँचने के लिए विभिन्न परिप्रेक्ष्यों को विचारने की प्रोत्साहना करती हैं। पहेलियों के साथ जुड़ने से यादें, तर्क, और विश्लेषणात्मक सोच में सुधार होता है।

पहेलियाँ अक्सर कल्पनाशील और अप्रत्याशित उत्तर देती हैं। वे व्यक्तियों को बॉक्स के बाहर सोचने और विभिन्न संभावनाओं की जांच करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। यह रचनात्मकता और कल्पना को उत्तेजित करता है।

पहेलियाँ मूल रूप से मस्तिष्क टीज़र्स होती हैं। वे मानसिक व्यायाम प्रदान करती हैं जो मजेदार और चुनौतीपूर्ण दोनों हो सकता है। किसी पहेली को क्रैक करने का प्रयास करने से मस्तिष्क को उत्तेजित किया जाता है और इसे सक्रिय रखता है।

Paheli in hindi with answers

Paheli in hindi with answers

Paheli in hindi 2022

ऊँ ऊँ पैरो तले पड़ा है, कहने को मगर मैं खड़ा हूँ ।
खराऊँ

ऐसी कौन सी चीज है? जो जून में होती है
दिसंबर में नहीं आग में होती है पानी में नहीं!
गर्मी

ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ पर सड़क है पर गाड़ी नहीं,
जंगल है पर पेड़ नहीं, और शहर है पर घर नहीं |
नक्शा 

पीपल की डाल पर, बैठी वह गाती है !
तुम्हें हमें अपनी बोली से, वह संदेश सुनाती है !
चिड़िया 

Hindi paheli with answer in hindi

Hindi Paheli with Answer 2022
Hindi paheli with answer in hindi

वह क्या हैं जिसे लोग, अपने से ज्यादा दूसरे का देखते हैं ?
चेहरा

ऊँट की बैठक, हिरन की चाल, बोलो वह कौन है पहलवान |
मेढ़क

ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना, दरवाजा तो बताओ क्या ?
मशरूम

एक दुकानदार ऐसा, जो दाम भी लेता, माल भी लेता।
नाई

जंगल में मायका,गाँव में ससुराल, गाँव आई दुल्हन, उठ चला बवाल ।
झाडू

Paheli with answer in hindi

Paheli with answer in hindi

एक चीज ऐसी कहलाए, हर मजहब का आदमी खाए।
कसम

एक बुढ़िया के 12 बेटे, पूरा कुनबा बढ़िया,
पर घर कांच का, बताओ क्या !!
घड़ी

हरी टोपी, लाल दुशाला, पेट मे है मोती की माला ||
लाल मिर्च

चार ड्राईवर एक सवारी, उसके पीछे जनता भारी ||
मुर्दा

छोटा सा सिपाही, खींचकर उसके पेट उतारी
केला

BEST Paheli in hindi 2024

BEST Paheli in hindi 2022
BEST Paheli in hindi 2024

एक बुढ़िया के 12 बेटे, पूरा कुनबा बढ़िया,
पर घर कांच का, बताओ क्या !!
घड़ी

गोल हैं पर गेंद नहीं, पुंछ हैं पर पशु नहीं
पुंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आँसू न निकले
गुब्बारा

काटते है, पिसते है, बाँटते है, पर खाते नहीं ||
तास्पत्ति

बेशक न हो हाथ मे हाथ, जीता है वह आपके साथ |
परछाई

बिल्ली की पुंछ रहे हाथ मे, बिल्ली रहे इलाहबाद में |
पतंग

Hindi Paheli answer ke Sath

Hindi Paheli answer ke Sath
Hindi Paheli answer ke Sath

छोटा-सा धागा, सारी बात ले भागा |
टेलीफ़ोन

तीन पैर की तीतली, नहा-धोकर निकली |
समोसा

काला हण्डा, उजला भात, ले लो भाई हाथों-हाथ |
सिंघारा

काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं|
बलखाती है पर ढ़ोर नहीं, बाँधते है पर डोर नही ||
चोटी

खाते नहीं चबाते लोग, काठ मे करवा रस संयोग |
दाँत जीभ की करे सफाई, बोलो बात समझ मे आई ||
दातून

बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली|
बच्चे बूढ़े डर जाते, सुन इसकी बोली ||
बंदूक

काला मूंह लाल शरीर, कागज को वह खाता |
रोज शाम को पेट फारकर, कोई उन्हे ले जाता ||
लेटरबॉक्स

New paheli in hindi

BEST Paheli in hindi 2022
BEST Paheli in hindi 2024

तीन अक्षर का मेरा नाम, उल्टा सीधा एक समान|
जहाज

पानी से निकलता दरखत एक, पात नहीं पर दाल अनेक |
एक दरख्त की ठंडी छाया, नीचे एक बैठ नही पाया ||
फुहारा

परत-परत पर जमा हुआ है, इस एज्ञान ही जान|
बस्ता खोलोगे तो इसको, जाओगे तूम पहचान ||
किताब

Dimagi paheli with answer in hindi

चार हैं रानियाँ और एक हैं राजा,
और एक काम मे उनका अपना साझा |
अंगूठा और अंगुलियाँ

तीन अक्षरो का मेरा नाम, आदि कटे तो चार |
कैसे हो तुम मैं जानूँ, बोलो तुम सोच विचार ||
अचार

एक फूल है काले रंग का, सिर पर सदा सुहाए |
तेज धूप मे खिल-खिल जाता, पर छाया मे मुरछाए ||
छाता

सापों से भरी एक पिटारी, सब के मूंह मे दो चिंगारी |
जोड़ो हाथ तो निकल गहर से, फिर घर पर सिर दे फटके ||
माचिस

Paheli with answer in hindi 2024

हाथ-पैर सब-जुदा, ऐसी सूरत दे खुदा |
जब वह सूरत बन ठन आवे , हाथ धरे तो रोग सुनावे ||
हुक्का

ऐसी कौन सी चीज है, जिसको जितना खींचा जाता है, वो उतनी हीं छोटी होती जाती है |

सिगरेट

Also Read:-

Paheli with answer in hindi image

Paheli with answer in hindi image
Paheli with answer in hindi image

मुझे देखकर दिन की शुरुआत, सभी को रोशन कर जाता हूँ |

सूरज

एक बूढ़े के बारह बच्चे, कोई छोटे तो कोई लंबे |

साल 

काम विचित्र करते देखा, जल से उसे मरते देखा |

आग

 ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी पीते हीं मर जाती है ?

प्यास 

ऐसी कौन सी चीज है, जिसकी आँखों में,

अंगुली डालो तो वह अपना मुँह खोल देती है ?

कैंची

ऐसी कौन सी चीज है, जो ठंड में भी पिघलती है ?

मोमबत्ती

अजब देखा एक बंदा ,जो कच्चा होने पर मीठा लगे,

और पकने पर खट्टा लगे बताओ क्या ?

अन्नानास 

Paheli with answer in hindi

ऐसी कौन सी चीज है जो धूप दिखने पर आ जाता है,

और छाओ आते ही गायब हो जाता है ?

पसीना

प्रथम कटे तो रहता दाम, मध्य कटे तो रहता बाम।
अंत कटे तो बादा बोलो, तीन अक्षर का मेरा नाम ।।

बादाम

नये जमाने का बच्चा हूँ , पर एक कान का कच्चा हूँ ।
तुम जो कहते इस पार , पहुँचा देता हूँ उस पार ।

टेलीफोन

Paheli in hindi Answer ke sath

एक लाठी की सुनो कहानी, भरा है इसमें मीठा पानी।

गन्ना

मैं कैप पहनती हूं पर मेरा सर नहीं है बताओ मैं क्या हूं?

बोतल

ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप निगल सकते हो,

और वह चीज भी आपको भी निगल सकती है?

पानी

काले बन की रानी है, लाल-पानी पीती है |
खटमल

एक पहेली मैं बुझाउ, सिर को काट नमक छिर्काऊँ ||
खीरा

हरी डंडी, लाल कमान, तौबा-तौबा करें इंसान |
मिर्ची

Best Paheli in Hindi with answer

Paheli in hindi 2022
Paheli in hindi 2024

मैं हरी,मेरे बच्चे काले, मुझको छोर मेरे बच्चे खाले |
इलाईची

अन्त कटे कौआ बन जाए, प्रथम कटे तो कार्य बने,
तीन अक्षर का उसका नाम ||
कागज

Best paheli with answer in hindi

तीन अक्षर का नाम बताये|
शुरू के दो अति हो जाये,
अंतिम दो से तीथी बताये||
अतिथि

मैं मरूँ मैं कटूँ, तुम्हें क्यों आँसू आए?
प्याज

दिन में दिखता है, रात को नहीं,
आँखों से नहीं देखा जा सकता,
हवा से उड़ता है, पर पंख नहीं होते।

बादल

दोस्तों आपको हमारी आज की यह Paheli in hindi with answers 2024 कैसी लगी आप हमे कॉमेंट के माध्यम से अवस्य दे, और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और परिवारजनों के साथ भी share ज़रूर करे। ताकि उनके दिमाग की भी कशरत हो सकते ।

Leave a Comment