Top Riddles with answers in Hindi-Tricky Riddles in hindi 2024

नमस्कार मित्रों! आज की पोस्ट में “Riddles with answers in Hindi 2024” शामिल होंगे।

वैसे तो हम अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए हर दिन व्यायाम करने का नियम बनाते हैं। क्या आप जानते हैं कि स्वस्थ जीवन के लिए शारीरिक फिटनेस के अलावा मानसिक फिटनेस भी जरूरी है?

आज हम आपके दिमाग की कसरत करने के लिए हिंदी पहेलियों का इस्तेमाल करेंगे। इन पहेलियों का इस्तेमाल अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को परखने के लिए भी किया जा सकता है। 

Hindi riddles with answers


Riddles with answers in hindi

Riddles in hindi

टपक टाइयाँ रोइयाँ नाय,
चार तंगरी नाय।

उत्तर – मेढक


ऐसी कौन सी चीज है? जो जून में होती है
दिसंबर में नहीं आग में होती है पानी में नहीं!

उत्तर – गर्मी


ये धनुष है सबको भाता,
मगर लड़ने के काम न आता।

उत्तर –इंद्रधनुष


Tricky riddles with answers in hindi

एक पैर और बाकी धोती,
सावन में वह अक्सर रोती!

एक पैर और बाकी धोती,
सावन में वह अक्सर रोती!

उत्तर – छतरी


जरा-सी बिटिया,
गजभर की चुटिया।

उत्तर –सुई धागा


ये धनुष है सबको भाता,
मगर लड़ने के काम न आता।

उत्तर –इंद्रधनुष


काटते है, पिसते है,
बाँटते है, पर खाते नहीं ||

उत्तर –तास्पत्ति


तीन पैर की तीतली,
नहा-धोकर निकली |

उत्तर –समोसा


जंगल में मायका,गाँव में ससुराल,
गाँव आई दुल्हन, उठ चला बवाल ।

उत्तर –झाडू


Riddles In Hindi with answers 2024

लाल गाय लकड़ी खाय
पानी पिये मर जाये

लाल गाय लकड़ी खाय,
पानी पिये मर जाये।

उत्तर – आग


ऊँ ऊँ पैरो तले पड़ा है,
कहने को मगर मैं खड़ा हूँ ।

उत्तर – खराऊँ


Riddles in Hindi

कटोरे-पे- कटोरा,
बेटा बाप से भी गोरा ।

उत्तर – नारियल


Hindi Riddles 2024

एक हाथ का प्राणी अचल,
हाथ हिलाओ निकले जल ।

उत्तर – हैंडपंप


मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024


खाते है इसको सब,
लेकिन स्वाद कोई न बता सका ।
लोग खिलते भी है लेकिन,
कोई उसे न चख सका ।

उत्तर – कसम


वह कौन सी चीज है,
जिसके  कटते हीं लोग गाने लगते हैं |

उत्तर – केक?


Riddles in hindi with answers 2024

लकड़ी के घोड़े को,
लोहे की लगाम ।

उत्तर – दरवाजा


दिखता नहीं है ! पर पहना है,
हर नारी ने यह गहना !

उत्तर – लज्जा


भूख लगे तो खा सकते हैं,
प्यास लगी तो पी सकते हैं,
ठंड लगे तो जला सकते हैं !

उत्तर – नारियल


मेरे नाम से सब डरते हैं,
मेरे लिए परिश्रम करते हैं |

उत्तर – परीक्षा


काले बन की रानी है,
लाल-पानी पीती है |

उत्तर – खटमल


Riddles in hindi with answers for students

काला हण्डा, उजला भात,
ले लो भाई हाथों-हाथ |

उत्तर – सिंघारा


अन्त कटे कौआ बन जाए,
प्रथम कटे तो कार्य बने,
तीन अक्षर का उसका नाम ||

उत्तर – कागज


ऐसा शब्द बताइए कि जिससे फूल,

मिठाई और फल बन जाए ?

उत्तर – गुलाब जामुन


अंत कटे तो आग बन जाऊँ,
मध्य कटे तो आरा कहलाऊँ |

उत्तर – आगरा


riddles with answers in hindi
Riddles with answers in hindi

धरती में मैं पैर छुपाता,
आसमान में शीश उठाता |

उत्तर – वृक्ष


हरी डंडी, लाल कमान,
तौबा-तौबा करें इंसान |

उत्तर – मिर्ची


Riddles in hindi with answers for students

मैं हरी,मेरे बच्चे काले,
मुझको छोरमेरे बच्चे खाले |

उत्तर – इलाईची


न बीज न गुठली,
छिलका उतारो तो हलवे की डाली ।

उत्तर – केला


एक दुकानदार ऐसा,
जो दाम भी लेता,
माल भी लेता।

उत्तर – नाई


एक चीज ऐसी कहलाए ।
हर मजहब का आदमी खाए।

उत्तर – कसम


अगर आपके पास 2 गाय और 4 बकरी है,

तो आपके पास कुल कितने पैर हैं!!

उत्तर – दो


रंग है मेरा काला उजाले में दिखाई देती हूँ,

अँधेरे में छिप जाती हूँ

उत्तर – परछाई


Best Riddles in hindi 2024

एक पहेली मैं बुझाउ,
सिर को काट नमक छिर्काऊँ ||

उत्तर – खीरा


चार ड्राईवर एक सवारी |
उसके पीछे जनता भारी ||

उत्तर – मुर्दा


मैं मरूँ मैं कटूँ |
तुम्हें क्यों आँसू आए |

उत्तर – प्याज


तीन अक्षर का मेरा नाम,
उल्टा सीधा एक समान|

उत्तर – जहाज


हरी टोपी लाल दुशाला
पेट मे है मोती की माला

हरी टोपी, लाल दुशाला |
पेट मे है मोती की माला ||

उत्तर – लाल मिर्च


एक बुढ़िया के 12 बेटे, पूरा कुनबा बढ़िया,
पर घर कांच का, बताओ क्या !!

उत्तर – घड़ी


Best Riddles in hindi with answers for students

काली है पर काग नहीं, लम्बी है पर नाग नहीं|
बलखाती है पर ढ़ोर नहीं, बाँधते है पर डोर नही ||

उत्तर – चोटी


तीन अक्षर का नाम बताये|
शुरू के दो अति हो जाये,
अंतिम दो से तीथी बताये||

उत्तर – अतिथि


बीमार नहीं रहती, फिर भी खाती है गोली|
बच्चे, बूढ़े डर जाते, सुन इसकी बोली ||

उत्तर – बंदूक


बच्चा है मगर रोता नहीं,

पहने हैं कपड़े, मगर धोता नहीं।

है तो घर में, मगर बाहर दिखता है,

कौन है यह बताओ?

उत्तर: छाया


सबसे पहले आता हूं, सबसे पहले जाता हूं।

सबकी ज़रूरत हूं, पर कोई मुझे नहीं देखता।

उत्तर: समय


मैं हूं तो हरा, पर पक जाने पर लाल हो जाता हूं।

मुझे तोड़ने पर, मेरे अंदर से पानी निकलता है।

उत्तर: तरबूज

प्रिय दोस्तों, मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर दी गई “Riddles with answers in hindi ” अच्छी लगी होंगी, और आपका मनोरंजन के साथ-साथ आपका दिमागी कसरत भी हुआ होगा। अगर आपको ऊपर दी गयी पहेलियाँ अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करे।