[TOP 25+] मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024-पहेलियाँ उत्तर सहित
यदि आप ” मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित ” खोज रहें हैं तो यह पोस्ट ख़ास आपके लिए हैं। हम यहाँ पर 25+[TOP]पहेली और उत्तर साझा कर रहे हैं । यदि आपको हमारी आज की ये ” पहेलियाँ उत्तर सहित 2024 ” पसंद आती तो अपने दोस्तों के साथ साझा करें ।
100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024
तन मे बसे मन में बसे एवं कण-कण में बसे,
हर मुसीबत मे क्षण-क्षण याद आए।
Answer- ईश्वर
एक पेड़ के बारह डाली हर डाली मे तीस पात।
पंद्रह काला पंद्रह उजला सब मानों मेरी बात।।
Answer- साल महीना दिन
टपक टाइयाँ रोइयाँ नाय चार तंगरी नाय।
Answer-मेढक
चलनी में चान चून बद्री में रेखा, हाय रे प्राण तुझे कभी न देखा।।
Answer-इंद्रधनुष
दिन में एक नहीं रात हजार रात भर चमके काला बाज़ार।
Answer-तारा
[BEST] मजेदार पहेलियाँ हिंदी में
जितना काटो बढ़ती जाय तुममें कोई नाम बताय।
Answer-गढ़ा
एक लड़का माली का कुर्ता पहने जाली का ,
अंदर से यह काम करें पत्थर को सलाम करें।
मैं गहरा पेट मेज पर जाती हूँ लेट,
लोग मूँह पर मारकर भाले लिखते अक्षर काले-काले।
Answer- दवात
इसे भी पढ़े??
99+हिंदी पहेली उत्तर सहित 2024
पास में उड़ता-उड़ता आए, छन भर देखूँ फिर छिप जाए।
बिन आग के जलता जाए, सबके मन को वह लुभाए।।
Answer- जुगनू
एक अजगर की अजब कहानी काला लंबी गाथा।
घर-घर उगले ठंडा पानी कोई समझ न पाता।।
Answer- पाइप
एक थाल मोती से भरा सबके सिर पर उल्टा-धारा
आए आँधी पानी आए मोती लेकिन न गिर पाएँ ।
Answer- तारे
[TOP 25+] मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024
एक फूल सर पर सुहाये, तेज धूप में खिल-खिल जाये,
पर छाया में मुरझा जाये।
बताओ क्या?
Answer- छतरी
तीन अक्षर का मेरा नाम थके हुए को मैं दूँ आराम,
बीच कटे तो पग बन जाऊँ सबके मन को मैं भाऊँ।
Answer- छतरी
[TOP 25+] मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
तीन अक्षर का मेरा नाम थके हुए को मैं दूँ आराम,
बीच कटे तो पग बन जाऊँ सबके मन को मैं भाऊँ।
Answer- पलंग
बोल नहीं पाती हूँ मैं, और सुन नहीं पाती ।
बिन आँखों के हूँ अंधी, पर सबको राह दिखाती।
Answer- पुस्तक
आदि आते तो आदमी बने, अंत कटे तो वीर,
मध्य कटे तो दिन रहा, नाम बताओ उनका यार ।
Answer- वानर
पंख हैं, पर नहीं मैं पक्षी, क्योंकि न मैं देती अंडे।
चल सकु पर जानवर नहीं, जानो नहीं तो पड़ेंगे डंडे।
Answer- चमगादर
एक चीज ऐसी कहलाएँ, हर कोई मजबूरी में खाये।
पर कैसी मजबूरी हाए, खाकर भी भूखा रह जाए ।
Answer- कसम
एक लाठी की अजब कहानी उसके अंदर मीठा पानी,
लाठी में हैं गाँठे दस जो भी चाहे पी ले रस।
Answer- गन्ना
पक्षी एक देखा अलबेला पंख बिना उड़ रहा अकेला।
बांध गले मे लंबी डोर नाप रहा अंबर का चोर।
Answer- पतंग
[TOP]पहेलियाँ उत्तर सहित 2024
ले दातों की बड़ी कतार सिर पर नाचे काठ कहार,
उसके बिना न रहती नारी एक अचम्भा है भारी।
Answer- कंघी
लाल रंग की पोशाक देख, लोग मुझसे घबराए।
हरे रंग की पोशाक देख, लोग बड़े प्यार से खाये।।
Answer- हरी मिर्च
फुर्र से उड़ती ना मैं चिड़िया, सर्र सी बजती न मैं गुड़िया,
मुँह से लगती बजती बढ़िया, मैं पंजावन-कन्नड़-उड़िया।
Answer- सिटी
[TOP 25+] मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
एक गिफ्ट ऐसा देखा,प्यास लगे तो पी लेना,
भूख लगे तो खा लेना, सर्दी लगे तो जला लेना।
Answer- नारियल
रह-रह बजती पर घड़ी नहीं पतली-दुबली, पर छड़ी नहीं।
दो मुख वाले पर साँप नहीं सासें भरती पर आप नहीं।।
Answer-बांसुरी
[TOP 25+] मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित
ऐसा क्या हैं ?
खरीदने पर काला जलाने पे लाल फेंकने पे सफ़ेद बताओ क्या है ????
Answer- कोयला
एक राजा की ऐसी रानी, जो दुम के सहारे पीती पानी????
Answer- दीया(दीपक)
धन दौलत से बड़ी है यह सब चीजों से ऊपर है यह
जो पाए इसे पंडित बन जाए बिन पाये इसे मूर्ख रह जाए?
Answer-विद्या
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने ” मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024 ” पढ़ा आशा करता हूँ , की आपको हमारी आज की ये पहेलियाँ पसंद आई होंगी ।
1 thought on “[TOP 25+] मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित 2024-पहेलियाँ उत्तर सहित”
Comments are closed.