BSSC inter level vacancy 2023 in hindi
नमस्कार दोस्तों आज हम Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 के बारे मे विस्तार से जानेंगे, इस परीक्षा को निकालने के बाद अभ्यार्थी विभिन्न विभाग में विभिन्न पद पर नियुक्त हो सकते है। यह लेख पूर्ण रूप से हमारे युवा उम्मीदवार को समर्पित है।
Bihar SSC ने Inter Level Recruitment 2023 भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
जो भी अभ्यार्थी इस परीक्षा को देने के लिए इच्छुक हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के बारे मे और भी बहुत सारी जरूरी बातें आगे पढ़ेंगे, जैसे की BSSC inter level vacancy 2023 last date, BSSC inter level vacancy 2023 fees, BSSC inter level vacancy 2023 online apply. आपको bssc inter level vacancy 2023 के लिए आवेदन करने मे कोई भी कठिनाई न हो इसके लिए हम आपको इस लेख मे BSSC inter level vacancy 2023 के बारे मे सारी बातें विस्तार से साझा कर रहे तो इस लेख पूरा अवस्य पढे।
BSSC inter level vacancy 2023 last date
BSSC ने इस नियुक्ति के बारे में 19 सितंबर 2023 को सूचना जारी करके जानकारी दी है। इस परीक्षा के लिए 27 सितंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, अभ्यार्थी इस परीक्षा के लिए 11 नवम्बर 2023 तक आवेदन कर सकते है।
BSSC inter level important dates 2023:
- आवेदन शुरू: 27/09/2023
- आवेदन की अंतिम तिथि: 11/11/2023
Bihar SSC inter level age limit:
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 37 वर्ष पुरुष के लिए
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष महिला के लिए
- अभ्यर्थियों को BSSC द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा भर्ती 2023 नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी
Note:- अभ्यार्थियों की उम्र 1 अगस्त 2023 के अनुसार लिया जाएगा।
BSSC inter level vacancy 2023 fees:
- General/OBC/EWS : ₹540/-
- SC/ST : ₹135/-
- महिला अभ्यार्थी : ₹135/-
BSSC inter level eligibility: अभ्यार्थी भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट परीक्षा पास होने चाहिए । इसमे कुछ पदो के लिए वर्ड प्रोसेसिंग की जानकारी मांगी गयी है एवं कुछ पदो पर हिन्दी /अँग्रेजी Typing स्किल मांगी गयी है।
BSSC inter level total vacancy: बीएसएससी के द्वारा पहले नोटिफ़िकेशन में 22 तरह के पदो के लिए 11098 पदो के लिए वेकेंसी निकाली गयी थी, लेकिन बाद मे इस बढ़ाकर 12199 पद कर दिया गया है। 12199 पदो मे से 5503 पद अनारक्षित है।
अभ्यार्थी का चयन प्रारम्भिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं स्किल टेस्ट से होगा।
Also check:
बिहार STET परीक्षा से संबंधित 8 बड़ी बातें
United Nations से संबन्धित 8 बाते जो आपको जाननी चाहिए
महान हिमालय की 9 प्रमुख चोटियाँ
Bihar SSC inter level vacancy 2023 documents required-BSSC inter level documents required
- 10th Marksheet
- 12th Marksheet
- Aadhar Card
- Photo(Passport Size)
- Email id
- Phone number
- Caste certificate
- Residence Certificate
BSSC inter level vacancy 2023 online apply
अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए बिहार एसएससीएस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है।
Apply Online: https://www.onlinebssc.com/
2 thoughts on “BSSC inter level vacancy 2023-BSSC 10+2 Recruitement”