क्या आप मंदिरों के नगर वाराणसी की सैर करना चाहते हैं? तो IRCTC लेकर आया हैं आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज

इस टूर पैकेज का नाम Varanasi ex Jodhpur / Jaipur है।

इस पैकेज का code है (NJR045)  

यह टूर पैकेज 3 रात एवं 4 दिन का रहेगा।

इस पैकेज में यात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर, भारत माता मंदिर, गंगा आरती सारनाथ(धमेख स्तूप एवं बौद्ध मंदिर) घुमाया जाएगा।

यह यात्रा हर सोमवार को जोधपुर जंक्शन, रायका बाग, गोटन, मेरटा रोड, नवा सिटि, सांभर लेक, फुलेरा जंक्शन, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बंदीकुई जंक्शन से शुरू होती हैं।

इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए ऊपर swipe करे।

Arrow